कई गांवों में बिजली फाल्ट और पोल्स को नुकसान
राजेपुर। मंगलवार शाम राजेपुर क्षेत्र में अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी। कड़क्का, वीरपुर, हरिहरपुर और मौलागंज सहित आसपास के गांवों में तेज हवाओं के चलते कई पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए, जिससे तारों में फाल्ट हो गया और कुछ बिजली के खंभों पर आग भी लग गई।घटना के तुरंत बाद राजेपुर उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग पांच घंटे तक बिजली नहीं थी, जिससे घरों और छोटे व्यवसायों में कठिनाई रही। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी और लाइनमैन युद्धस्तर पर कार्य करते हुए फॉल्ट्स को ठीक करने में जुट गए।राजेपुर उपकेंद्र के एक कर्मचारी ने बताया कि आंधी-बारिश के कारण कई स्थानों पर तार टूट गए थे और कुछ पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत और खतरे में रहते हुए सभी फॉल्ट्स को ठीक किया और विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी।ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी तत्परता और मेहनत से ही बिजली जल्द बहाल हो सकी और गांवों में सामान्य जीवन फिर से शुरू हो गया।