बुलंदशहर। स्याना नगर के गढ़ मार्ग स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारकर व्यापक जांच शुरू की। सुबह करीब सात बजे दिल्ली और उत्तर प्रदेश नंबर की नौ से दस गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग की टीम ने प्लांट का मुख्य गेट बंद कर दिया और किसी भी व्यक्ति के अंदर-बाहर आने पर पूरी तरह रोक लगा दी। छापेमारी के दौरान टीम के साथ पुलिस बल मौजूद रहा, हालांकि स्थानीय पुलिसकर्मी इसमें शामिल नहीं थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय डेयरी प्लांट में कर्मचारी नियमित कामकाज में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक आयकर विभाग की गाड़ियां प्लांट के गेट पर पहुंचीं। टीम के साथ आए पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा गार्डों को गेट से हटा दिया और पूरे परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया। इसके बाद डेयरी के कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों और श्रमिकों को एक स्थान पर एकत्र कर उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए।
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने डेयरी प्लांट से बड़ी संख्या में फाइलें और अन्य महत्वपूर्ण कागजात कब्जे में लिए हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम और डिजिटल रिकॉर्ड की भी गहन जांच की जा रही है। जांच के दौरान टीम द्वारा दस्तावेजों की पड़ताल और डेटा खंगालने की कार्रवाई लगातार जारी रही।
छापेमारी की सूचना मिलते ही डेयरी प्लांट के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी जमा हो गए, लेकिन काफी देर तक गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से अनुरोध के बावजूद आयकर विभाग का कोई अधिकारी मीडिया के सामने बयान देने नहीं आया। फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई जारी है और आयकर विभाग की ओर से जांच के उद्देश्य और संभावित कर अनियमितताओं को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।


