यूथ इंडिया संवाददाता, कायमगंज। गांव हरकरनपुर में आम की तोड़ करते समय अचानक ग्रामीण असंतुलित होकर नीचे गिर पडा और गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने सीएचसी मे भर्ती कराया। कंपिल क्षेत्र के गांव हरकरनपुर निवासी बृजपाल अपने साथियों के साथ गांव में ही अपने आम के बाग में आम की तोडक़र रहा था। तोड़ करते समय अचानक उसका पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरा और गंभीर घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर साथ काम कर रहे उसके साथियों मौके पर पहुंचे और उस अचेत अवस्था में देख घबरा गए। साथियों ने परिजनों की सूचना दी। परिजन आनन फानन में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से लोहिया के लिए रेफर कर दिया।