रिकॉर्ड दामों ने रोकी खरीदारी, सर्राफा बाजार में सुस्ती गहराई

समाचार। यूथ इंडिया
नई दिल्ली। देश के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी रिकॉर्ड कीमतों के आसपास पहुंचने से आम खरीदार बाजार से दूर होता नजर आ रहा है। ऊंचे दामों के कारण जहां शादी-विवाह और पारिवारिक आयोजनों की खरीदारी टल रही है, वहीं ज्वैलरी दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में स्पष्ट कमी दर्ज की जा रही है।
बाजार से मिली जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में सोने-चांदी के भाव तेजी से बढ़े हैं। इस उछाल का सीधा असर उपभोक्ताओं की क्रय-शक्ति पर पड़ा है। कारोबारियों का कहना है कि जो ग्राहक पहले 10-20 ग्राम सोना खरीदते थे, वे अब 2-5 ग्राम तक सिमट गए हैं या फिर खरीदारी को पूरी तरह टाल रहे हैं।
सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक ऊंची कीमतों के चलते ज्वैलरी बिक्री में गिरावट आई है। हालांकि निवेश उद्देश्य से सोना-चांदी खरीदने वालों की पूछताछ बनी हुई है, लेकिन वह भी सीमित है। कई ग्राहक आभूषण की जगह सिक्के या बार जैसे विकल्पों की जानकारी ले रहे हैं। कीमतों में तेजी के कारण प्रमुख शहरों के ज्वैलरी बाजारों में रौनक कम दिखी। दुकानदारों का कहना है कि मांग में आई कमी से कारोबार प्रभावित हुआ है। खासकर मध्यम वर्ग और निम्न-मध्यम वर्ग के ग्राहक सबसे अधिक प्रभावित हैं, जिनके लिए सोना पारंपरिक बचत का साधन रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने सोना-चांदी को महंगा किया है। डॉलर में उतार-चढ़ाव और वैश्विक घटनाक्रमों का असर घरेलू कीमतों पर भी पड़ रहा है।
बाजार जानकारों का मानना है कि यदि अंतरराष्ट्रीय संकेत ऐसे ही बने रहे तो कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हालांकि, किसी भी बड़ी राहत के लिए वैश्विक स्तर पर स्थिरता जरूरी होगी। तब तक आम उपभोक्ता के लिए सोना-चांदी खरीदना आसान नहीं दिख रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here