‘ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ’ अभियान से सरकार पर निशाना
27000 स्कूल बंद, 27308 शराब की दुकानें खुलींः जुगराज सिंह
बाराबंकी: प्रदेश में 27 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के विरोध में Aam Aadmi Party ने शनिवार को ‘ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ, स्कूल बचाओ’ अभियान के तहत जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मसौली ब्लॉक के ग्राम मदारपुर स्थित बंद स्कूल पर जिलाध्यक्ष जुगराज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शंख और थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जुगराज सिंह ने कहा कि योगी सरकार 27 हजार स्कूलों को बंद कर रही है और उतनी ही संख्या में शराब की दुकानें खोल चुकी है। यह स्पष्ट करता है कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा नहीं, बल्कि राजस्व कमाना है। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की नहीं, बल्कि ढपोरशंखों की सरकार है, जो गरीब और ग्रामीण बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि हाईकोर्ट की डबल बेंच ने जिन स्कूलों पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, उन्हें बंद करने की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है, लेकिन सरकार के इरादे साफ हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आम आदमी पार्टी तब तक संघर्ष करती रहेगी जब तक सरकार यह फैसला वापस नहीं लेती। आप 2 अगस्त को लखनऊ के इको गार्डन में स्कूल बचाओ आंदोलन करेगी।