आम आदमी पार्टी ने उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

0
24

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा उपचुनाव के लिए उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई। राजिंदर गुप्ता प्रसिद्ध उद्योगपति और ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में पंजाब योजना बोर्ड के वाइस चेयरमैन और श्री काली माता मंदिर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

राज्यसभा की यह सीट आप सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से खाली हुई थी। चुनाव आयोग के मुताबिक, उपचुनाव की अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर, नाम वापसी की आखिरी तिथि 16 अक्टूबर और मतदान 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। नतीजों की घोषणा उसी दिन शाम को की जाएगी।

आप के पास पंजाब विधानसभा में पर्याप्त बहुमत होने के चलते राजिंदर गुप्ता की जीत तय मानी जा रही है। पार्टी का कहना है कि यह चयन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक ऐसी विचारधारा का प्रतिनिधित्व है जो उद्योग जगत के अनुभव और आम आदमी की आवाज़ को संसद तक पहुंचाएगी।

गौरतलब है कि संजीव अरोड़ा ने पहले लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में जीत हासिल कर पार्टी को मजबूत किया था। उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई। वहीं, राजनीतिक हलकों में पहले यह अटकलें तेज थीं कि खाली सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को राज्यसभा भेजा जा सकता है, लेकिन केजरीवाल ने खुद इस संभावना से इनकार कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here