फर्रुखाबाद। सातनपुर मंडी में आलू के भाव में बुधवार को मंदी का रुझान देखने को मिला। 26 नवंबर को नए आलू की कीमतें 401 से 541 रुपये प्रति पैकेट के बीच रहीं। मंडी में कुल 500 पैकेट की आवक दर्ज की गई।
वहीं पुराने आलू के दामों में भी नरमी बनी रही। पुराना आलू 300 से 400 रुपये प्रति पैकेट बिका। भाव में आई गिरावट का कारण किसानों की बढ़ी हुई आवक और बाजार में धीमी मांग बताई जा रही है।
व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में कीमतों में हलचल बनी रह सकती है।




