फर्रुखाबाद । आलू की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सातनपुर मंडी में आलू गड्ड का भाव ₹751 से ₹851 प्रति क्विंटल रहा, जबकि आलू छट्टा की कीमत ₹901 से ₹1001 प्रति क्विंटल रही।
हाल ही में बढ़े दामों के मुकाबले आलू के भाव में ₹50 तक की कमी देखी गई है, जिससे किसानों और व्यापारियों में हलचल मची हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, आवक बढ़ने और मांग में मामूली गिरावट के चलते कीमतों में यह गिरावट आई है।