फर्रुखाबाद। प्रमुख सातनपुर मंडी में 21 जनवरी को आलू के भाव ₹351 से ₹525 प्रति कुंतल के बीच रहे। मंडी में विभिन्न क्षेत्रों से आलू की आमद बनी रही, जिससे बाजार में भाव मध्यम स्तर पर टिके रहे।
व्यापारियों के अनुसार, गुणवत्ता के आधार पर भावों में अंतर देखा गया। सामान्य आलू कम दाम पर बिका, जबकि बेहतर क्वालिटी वाले आलू को अपेक्षाकृत अच्छे भाव मिले। किसानों का कहना है कि यदि मौसम अनुकूल रहा और आवक नियंत्रित रही, तो आगामी दिनों में भाव सुधर सकते हैं।
मंडी जानकारों के मुताबिक, इस समय किसान सोच-समझकर आलू की बिक्री कर रहे हैं। कई किसान भाव में संभावित बढ़ोतरी की उम्मीद में उपज रोककर रखने की रणनीति भी अपना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here