आज से लागू हुई GST की नई दरें, दूध-दही से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तक सस्ते – शराब और सिगरेट पर महंगा टैक्स

0
14

new delhi| देशभर में आज से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं। केंद्र सरकार ने टैक्स ढांचे को सरल बनाते हुए अब सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% ही रखने का निर्णय लिया है। नई दरों के लागू होने के साथ ही आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है, जबकि कुछ उत्पाद महंगे भी हुए हैं।
नई दरों के तहत घरेलू उपभोग से जुड़ी वस्तुएं जैसे—
दूध, दही, घी, मक्खन, पनीर
हाथ से बनी वस्तुएं
अब पहले से सस्ते हो गए हैं। सरकार का मानना है कि इन बदलावों से आम जनता को सीधा फायदा होगा और बाजारों में खरीदारी की रौनक भी बढ़ेगी।
जहां आम जरूरत की चीजें सस्ती हुई हैं, वहीं सरकार ने नशे से जुड़ी वस्तुओं पर बड़ा टैक्स बोझ डाल दिया है। शराब, सिगरेट, गुटखा और तंबाकू पर अब 40% जीएसटी लागू होगा। इसका मकसद इनका उपभोग कम करना और सरकार की टैक्स आय को बढ़ाना है।
व्यापारियों का कहना है कि रोजमर्रा के सामान और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा। त्योहारी सीजन से ठीक पहले लागू हुए इन बदलावों से बाजार में भारी रौनक आने की संभावना जताई जा रही है।
कुल मिलाकर, नई जीएसटी दरें आम जनता को राहत देने वाली साबित हो रही हैं, लेकिन शराब-तंबाकू जैसे नशे के उत्पादों पर महंगे टैक्स ने उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here