शॉर्ट सर्किट से गैराज में भीषण आग — छह कारें और कई मोटरसाइकिलें जलकर खाक

0
12

बाराबंकी। जिले में शनिवार देर रात एक भीषण अग्निकांड ने हड़कंप मचा दिया। शॉर्ट सर्किट से एक गैराज में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। आसपास अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े।
गैराज में कई गाड़ियां मरम्मत के लिए खड़ी थीं। अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगते ही छह कारें और कई मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
गैराज के पास ही एक पेट्रोल पंप होने से स्थिति बेहद खतरनाक हो गई। आग की तीव्रता बढ़ते देख आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने दुकानों से सामान निकालकर सड़क पर आ गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली। लेकिन आर्थिक नुकसान लाखों रुपये का बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने आसपास के इलाके को घेरकर पेट्रोल पंप को अस्थायी रूप से बंद कराया ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गैराज के आसपास बिजली के तार झूल रहे थे और कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग ने सुधार कार्य नहीं कराया। लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर मेंटेनेंस किया गया होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here