फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी गली में, पड़ोसियों ने पानी डालकर बुझाई लपटें
फर्रुखाबाद। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला शेख इनायत अली में शनिवार दोपहर अचानक आग लग जाने से अधिवक्ता विनोद सक्सेना का पूरा घर जलकर राख हो गया। आग में घरेलू सामान, नकदी, सोने-चांदी के जेवर और कीमती वस्तुएं स्वाहा हो गईं। वहीं घर में बंधे पालतू कुत्ते की भी दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता विनोद सक्सेना अपने बेटे ऋषभ सक्सेना के साथ कचहरी गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी श्रीमती किरन सक्सेना अकेली थीं और दोपहर करीब 12:30 बजे घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थीं। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। भीतर बंधे पालतू कुत्ते ने जब धुआं और लपटें देखीं, तो जोर-जोर से भौंकने लगा। कुत्ते की आवाज सुनकर श्रीमती किरन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।
लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में घर का सारा सामान जलने लगा। फ्रिज, कूलर, बिस्तर, रजाई, गद्दे, बर्तन, कपड़े और नकदी के साथ-साथ कीमती जेवरात सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। पड़ोसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बजरिया चौकी इंचार्ज लछिमन सिंह ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी अंदर तक नहीं पहुंच सकी, जिससे आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें आईं।
अधिवक्ता के पुत्र सौरभ सक्सेना ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा रुपया, जेवर और जरूरी दस्तावेज तक सब जल गए। उन्होंने कहा कि “हम लोग पूरी तरह से बर्बाद और बेघर हो गए हैं। अब सिर छुपाने की भी जगह नहीं बची।”
आग लगने से अधिवक्ता की पत्नी किरन सक्सेना को गहरा सदमा पहुंचा है। मोहल्ले में इस घटना से मातम छा गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और राहत दिलाने की मांग की है।






