लखनऊ: Daliganj स्थित एक स्कूल में आधार कार्ड शिविर (Aadhar card camp) आयोजित कर विद्यार्थियों और अभिभावकों को बड़ी राहत प्रदान की गई। इस विशेष शिविर में उन लोगों को आधार कार्ड बनवाने और उसमें आवश्यक संशोधन कराने का अवसर मिला, जिनके पास अब तक आधार कार्ड नहीं था या फिर उनके कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारियों में त्रुटियां थीं। शिविर की खास बात यह रही कि सभी जरूरी सुधार मौके पर ही पूरे कर दिए गए, जिससे लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े।
विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी छात्र या अभिभावक आधार से जुड़ी त्रुटियों के कारण किसी सरकारी योजना या लाभ से वंचित न रह जाए।
गौरतलब है कि डाकघरों में स्टाफ की कमी के चलते आधार कार्ड में संशोधन के लिए लोगों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ता है और कई बार पूरा दिन लगने के बावजूद भी काम नहीं हो पाता। ऐसे में स्कूल परिसर में आयोजित यह शिविर अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।