– राजेपुर पुलिस की तत्परता से आरोपी युवक दबोचा गया, एक देशी तमंचा बरामद
फर्रुखाबाद: सोशल मीडिया (social media) पर हथियारों का प्रदर्शन कर शोहरत बटोरने की कोशिश अब एक युवक को भारी पड़ गई। राजेपुर थाना क्षेत्र में वायरल हुए तमंचा लहराते वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (arrested) कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी तमंचा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
राजेपुर पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक 315 बोर के तमंचे के साथ खेलता और उसका खुलेआम प्रदर्शन करता नजर आ रहा था। वीडियो में दिखाई जा रही गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के बाद युवक की पहचान विनय चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान, निवासी ग्राम वीरपुर, थाना राजेपुर के रूप में हुई। मंगलवार को राजेपुर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से वही 315 बोर का देशी तमंचा बरामद किया गया, जिसे वीडियो में दिखाया गया था।
पुलिस ने विनय चौहान के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गतिविधियां न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि युवाओं के बीच गलत संदेश भी फैलाती हैं।
राजेपुर थाना पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करें और ऐसे किसी भी गैरकानूनी कार्य से दूर रहें। पुलिस ने यह भी चेताया है कि भविष्य में इस तरह के मामलों में संलिप्त पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।