17 C
Lucknow
Saturday, November 15, 2025

ठाकुरगंज में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग, युवक को पकड़ हुई पिटाई, वीडियो वायरल

Must read

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के थाना ठाकुरगंज (Thakurganj) इलाके में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें फायरिंग करने वाले युवक को बाद में लोगों ने पकड़कर पीटा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान की जा रही है

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को ठाकुरगंज इलाके से इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान की जा रही है।

खबरों के मुताबिक, ठाकुरगंज क्षेत्र के एक मकान में हो रही बर्थडे पार्टी में रात को गाना और शोरगुल के बीच अचानक युवक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है, युवक ने किस तरह गोली चलाई, पार्टी में मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

हालांकि फायरिंग के दौरान कोई घायल नहीं हुआ, फायरिंग के दौरान वहांंद था और शराब के नशे में बताया जा रहा है।लेकिन घटना ने पूरे माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।फायरिंग के बाद उसकी हरकतों से नाराज लोगों ने उसे मौके पर ही रोक लिया।

फायरिंग करते ही पार्टी में मौजूद युवकों का गुस्सा भड़क गया। वीडियो के दूसरे हिस्से में दिखाई देता है कि लोग उसे पकड़कर लात-घूंसों से जमकर पीटा और कुछ लोग उसके हाथ से पिस्टल भी छीन लेते हैं। मारपीट के दौरान वहां मौजूद लोग लगातार उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ का गुस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा था। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला युवक बाहरी था, जिसे किसी परिचित ने पार्टी में बुलाया था।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article