– पानी की टंकी के पास लात-घूंसे और लाठी-डंडों से हमला, पीड़ित घायल
फर्रुखाबाद/मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के गांव मदनपुर (Village Madanpur) भट्टा हवुड़ा कॉलोनी में एक युवक को घर से बुलाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case filed) किया है।
मुंशीलाल हबुड़ा के पुत्र उदयवीर ने आरोप लगाया कि 6 अगस्त 2025 की शाम करीब 5 बजे गांव के ही अनिल पुत्र रामभरोसे हवुड़ा ने उनके 30 वर्षीय पुत्र को धीरपुर बुलाया। पानी की टंकी के पास पहुंचने पर अनिल हवुड़ा गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अनिल ने अपने भाइयों प्रदीप, ब्रजेश, पुत्र आयुष, आदिल और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर लात-घूंसे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।