नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के गांव नया नगला (Naya Nagla Village) निवासी वीरेश सिंह के घर उनका भांजा अवनीश कुमार जन्म से ही रह रहा है। मंगलवार सुबह करीब सात बजे अवनीश शौच के लिए खेतों की ओर गया था। लौटते समय गांव के ही एक युवक ने उसे अपने घर के सामने देखकर गालीगलौज शुरू कर दी और धमकी देने लगा।
अवनीश ने जब विरोध किया तो उक्त युवक ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। परिजनों द्वारा मामले की सूचना नवाबगंज थाना पुलिस को दी गई। वीरेश सिंह ने नामजद युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।