कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के सूर्या ढाबा के पास स्थित अमन ट्रैवल्स के टिकट बुकिंग काउंटर पर एक युवक के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। युवक दिल्ली जाने के लिए बस में सवार हो रहा था, तभी दबंगों ने उसे जबरन बस से नीचे उतारकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक ने सिकंदरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अमन ट्रैवल्स के काउंटर पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।