मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सहसापुर में सोमवार रात हुए हमले ने ग्रामीणों को दहला दिया। घर लौट रहे एक युवक को पहले रास्ते में घेरकर और फिर उसके घर में घुसकर पीटने (beaten up) का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात हमलावरों पर एफआईआर दर्ज (case registered) की है।
ग्राम सहसापुर निवासी नेत्रपाल 10 सितंबर की रात लगभग 8 बजे अपने दादा रामफल की दुकान से घरेलू सामान लेकर लौट रहा था। उमेश की परचून की दुकान के पास उसे चिन्टू पुत्र वीरेंद्र, संदीप पुत्र रामबहादुर, रवीस पुत्र छोटेलाल और दो अन्य अज्ञात लोग मिले। आरोप है कि इन लोगों ने नेत्रपाल को गालियां दीं और विरोध करने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
जान बचाने के लिए नेत्रपाल भागकर घर पहुंचा, लेकिन हमलावर लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे-पीछे घर में घुस आए। उन्होंने घर के भीतर भी उस पर लात-घूंसों और डंडों से हमला किया। हमले में नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर पर गहरे घाव आए, जिनमें छह टांके लगाने पड़े। परिवार और पड़ोसियों के बीच-बचाव करने पर किसी तरह मामला शांत हुआ।
सूचना मिलते ही पीड़ित की पत्नी ने डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस ने घायल नेत्रपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
आरोपियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। कार्यवाहक प्रभारी अपराध निरीक्षक लक्ष्मी नारायण ने चिन्टू, संदीप, रवीस और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना मदनपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक जयवीर सिंह को सौंपी गई है।