– पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दबोचा
जहानगंज,फर्रुखाबाद: महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर जिले की पुलिस लगातार सख्त रुख अपना रही है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र की एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव तरा नगला निवासी धनेंद्र को गिरफ्तार (arrested) कर लिया।
पीड़िता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि आरोपी धनेंद्र पिछले दो वर्षों से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर अश्लील बातें करता था। युवती का कहना है कि फोन उठाने पर आरोपी लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता और उस पर शादी का दबाव डालता था।
जब युवती ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके परिजनों और रिश्तेदारों को फर्जी मुकदमों में फंसा देगा। आरोपी की इन हरकतों से परेशान होकर युवती ने आखिरकार पुलिस से मदद मांगी।
शिकायत दर्ज होते ही थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक धनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग की धारा में उसका चालान कर दिया।
इस मामले पर थानाध्यक्ष राजेश राय ने कहा— “महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, अभद्रता या उत्पीड़न को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”