फर्रुखाबाद: अद्दुपुर गांव (Addupur Village) के पास सोमवार को एक्सप्रेस ट्रेन (express train) के आगे कूदकर आत्महत्या (suicide) करने वाले युवक की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर नहरोसा गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार खटिक के रूप में हुई है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की।परिवार के अनुसार सुनील मजदूरी करता था और पिछले छह महीनों से गहरे मानसिक अवसाद में था।
बताया गया कि छह माह पूर्व उसकी पत्नी वंदना की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह गुमसुम और तनावग्रस्त रहने लगा था।घटना सोमवार को अनवरगंज कासगंज 15037 एक्सप्रेस के सामने अद्दुपुर अंडरपास के पास पोल संख्या 157/14 के नजदीक हुई। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रेन के गार्ड जी.एल. मीणा ने शव को ट्रेन में रखवाकर कायमगंज रेलवे स्टेशन पहुंचाया, जहां स्टेशन अधीक्षक जयचंद्र मीणा को शव सुपुर्द किया गया। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन देर रात सुनील के भाई रजनेश ने कपड़ों से उसकी पहचान की।शमसाबाद थाना प्रभारी तरुण कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और घटना की विधिवत जानकारी दर्ज की गई है। भाई की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। गांव में भी घटना को लेकर शोक की लहर है।