मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के नीवकरोरी रेलवे स्टेशन (railway station) के पास बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब पानी भरकर लौट रहे युवक पर शराब के नशे में धुत कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया। पीड़ित सागर पुत्र राकेश सिंह निवासी रेलवे स्टेशन नीवकरोरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह स्टेशन से पानी लेकर लौट रहा था, तभी राहुल पुत्र रामखिलावन उर्फ पप्पू, नन्हे व प्रमोद पुत्रगण रामचंद्र तथा सुमित पुत्र बल्लू ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी।
जब सागर ने विरोध किया तो उक्त सभी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर सागर का भाई अंकित बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस घटना में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं।