नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर चार माह तक ब्लैकमेल — आरोपी गिरफ्तार

0
30

अलीगढ़। क्वार्सी थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के बहाने एक युवक ने युवती को होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया और होटल मैनेजर की मदद से अश्लील वीडियो बनाकर उसे चार महीने तक ब्लैकमेल करता रहा। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

बन्नादेवी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पिता की मौत के बाद घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, इसी कारण वह रामघाट रोड स्थित एक बाइक एजेंसी में नौकरी की तलाश में गई थी। वहां एक युवती ने उसका रिज्यूम लिया और कुछ दिन बाद आरोपी युवक ने उसे कॉल कर नौकरी का झांसा दिया। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे एक अधिकारी से मिलाने के बहाने नगला पटवारी स्थित एक होटल में बुलाया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और होटल मैनेजर की मदद से अश्लील वीडियो बना ली।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी चार माह तक पीड़िता का शोषण करता रहा। आखिरकार परेशान होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सलमान उर्फ जकील, जो होटल गोल्डन इंपीरियल का मैनेजर है, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की अन्य पहलुओं पर जांच जारी है।

उधर, अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में चार वर्ष पुराने छेड़छाड़ के मामले में एडीजे पॉक्सो द्वितीय प्रदीप कुमार राम की अदालत ने दोषी रौबी को तीन वर्ष के कारावास और 24 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक लव बंसल ने बताया कि पीड़िता ने 14 मई 2021 को खेत पर कूड़ा डालते समय रौबी पर छेड़छाड़, मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया था। साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here