32.9 C
Lucknow
Tuesday, July 22, 2025

घर से टहलने निकला युवक हुआ गायब अनहोनी की आशंका

Must read

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी,72 घंटे के बाद भी कोई ठोस सबूत हाथ नहीं

अमृतपुर (फर्रुखाबाद): अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान में एक 27 वर्षीय युवक रविवार से लापता है।
बताया जा रहा है कि ओमवीर राठौर पुत्र पेशकार उम्र 27 वर्ष लगभग नाम का यह युवक हरिद्वार की एक निजी कंपनी में काम करता था कुछ महीने पहले ही घर आया था।

भाई लाल के अनुसार पता चला है कि रविवार को ओमवीर लेंटर डालने वाली मशीन पर काम करने के लिए गया था जब वह वापस लौटा तो गांव के ही पास लगी साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर घर आया। और घर पर सब्जी रख कर कपड़े उतार दिए तथा तौलिया लपेटकर घर से टहलने के लिए निकला और देर रात्रि तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने पहले खुद उसकी तलाश की। सोमवार तक कोई सुराग नहीं मिलने पर मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। परिजन परिजन अनहोनी की आशंका जाता रहे हैं मौके पर पहुंचे हलका इंचार्ज सूरज सिंह के द्वारा कस्बे में बृजमोहन सिंह क्लॉथ हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे युवक की खोजबीन की तथा टीम ने उस जगह की जांच की, जहां युवक को आखिरी बार देखा गया था। कपड़े की दुकान समेत आसपास की कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

तीन भाइयों में सबसे बड़े ओमवीर की पत्नी गर्भवती है। उनकी मां राजवती और पत्नी समेत बहन व अन्य छोटे भाई परेशान हैं। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हालांकि अभी तक युवक का कोई पता नहीं चला है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article