- मोहम्मदाबाद के गांधीनगर किलमापुर में हुआ हादसा, मृतक था घर का इकलौता बेटा
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद। कस्बा मोहम्मदाबाद के मोहल्ला गांधीनगर किलमापुर में एक दर्दनाक हादसे में 36 वर्षीय युवक की जान चली गई। 28 जून की शाम रतन सिंह पुत्र स्व. शिव सिंह अपने घर के पास आम के पेड़ पर लकड़ी काटने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह मुंह के बल नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन और स्थानीय लोग उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर रतन को एक निजी अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान बीती रात लगभग 2:30 बजे उसकी मौत हो गई। स्वजन शव को वापस घर ले आए।
मृतक रतन सिंह खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और वह अपने घर का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें – उपासना, ज्योति और एकता हैं, जिनमें वह दूसरे नंबर पर था। रतन अपने पीछे ढाई वर्षीय पुत्र कार्तिकेय और पत्नी कुंती को छोड़ गया है। वृद्ध मां मिथिलेश देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी।
हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। लोग परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।


