13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

ट्रैक्टर ट्राली से दबकर युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी कायमगंज ले जाते समय गई जान

Must read

कंपिल: ट्रैक्टर ट्राली से दबकर युवक (young man) गंभीर रूप से घायल (seriously injured) हो गया। स्वजन आनन फानन में युवक को सीएचसी कायमगंज ले गए। जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही स्वजन बिलखने लगे। पुलिस ने शव पीएम हेतु भेज दिया।

क्षेत्र के गांव कटिया निवासी शाह आलम का अठारह वर्षीय पुत्र शहजान के मकान के निर्माण हेतु सोमवार शाम भट्टे से ईट आयी थी। शहजान ट्रैक्टर से ईट उतारने के लिए ट्रैक्टर क़ो बैक करा रहा था। ट्रैक्टर क़ो पीछे करते समय युवक ट्राली के पीछे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन मे युवज क़ो सीएचसी ले गये। मौके पर मौजूद डॉ नें युवक क़ो मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक की माँ गुड्डी बेगम दहाड़े मारकर रोने लगी।मृतक 10 भाई बहिनो,शाहबाज (25),अरशान (23),सैफ (22),सवा (20),अलीशा, अरीबा,अरशान,अलका,असद मे चौथे नंबर का था। अचानक गांव मे हुए हादसे से मातम छा गया। थाना प्रभारी नितिन चौधरी नें बताया शव पीएम हेतू भेजा जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article