नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन (Dakshin Express Train) में हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आपसी झगड़े की वजह से ट्रेन के अंदर युवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई। इस मामले में जीआरपी ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
बीते अक्टूबर महीने में नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-7 पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों पर सुबह करीब 3.15 बजे अचानक एक सिरफिरे ने हमला कर दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
मृतकों में से एक तमिलनाडु का रहने वाला था। इसके अलावा घायल यात्रियों में से एक नागपुर, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था।