25.6 C
Lucknow
Saturday, March 8, 2025

सरेराह युवक की पीट-पीटकर हत्या, हत्यारे फरार

Must read

– चंदौली में दिल दहला देने वाली वारदात, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा (Beaten) और बुरी तरह चेहरा कुचल दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक की पहचान पवन यादव (35 वर्ष), निवासी खुटवा गांव, थाना शादियाबाद, जिला गाजीपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बरहुली में एक प्लॉट लेकर अपना निजी मकान बनवा रहा था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में उसे घेरकर हमला कर दिया और बेरहमी से मार डाला।

घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. चंद्रमणि सिंह ने पुष्टि की कि पवन यादव की मौत गंभीर चोटों के कारण हुई है।
मृतक के मित्र सूरज यादव ने बताया कि उन्होंने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने अचानक पवन पर हमला किया और उसे तब तक पीटते रहे जब तक उसकी जान नहीं चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई। एक संदिग्ध कार को जब्त किया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article