26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

बाजार से घर वापस लौट रहा युवक बाढ़ के पानी में डूबा, मौत

Must read

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: तहसील क्षेत्र में गंगा की बाढ़ (flood) का प्रकोप बना हुआ है। एक माह से गंगा की बाढ़ आधा सैकड़ा से अधिक गांवों में भरी हुई है। जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के काम के लिए भी बढ़ के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम रामपुर जिठौली निवासी प्रमोद सिंह सोमवंशी सोमवार शाम को सब्जी लेने के लिए साइकिल से रामपुर बाजार (market) गए थे।

वह देर शाम वापस आ रहे थे गांव के पास ही जिठौली तिराहा पर वह बाढ़ के पानी में साइकिल सहित गिर गए। एक पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक वह डूब गए। ग्रामीण और परिजनों ने आनन फानन में पांचाल घाट से आधा दर्जन से अधिक गोताखोर बुलवाकर देर रात ही खोजबीन अभियान शुरू कराया। पांचाल घाट से आए गोताखोर कई घंटे तक खोजबीन करते रहे नाव से भी देर रात में खोजबीन होती रही। लापता ग्रामीण की चप्पल और साइकिल को बरामद कर लिया गया। लेकिन लापता ग्रामीण का कोई पता नहीं चला।

मंगलवार सुबह को फिर से खोजबीन अभियान शुरू हुआ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पानी में उतर गए आधा दर्जन से अधिक गोताखोर लगातार खोजबीन कर रहे हैं। 1 किलोमीटर से अधिक दायरे में खोजबीन की जा रही है। लापता ग्रामीण प्रमोद सोमवंशी की उम्र लगभग 42 वर्ष है उनकी पत्नी अनुराधा सहित अन्य परिजन परेशान हैं। वह पैसे से किस है उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।बड़े बेटे अभिजीत ने बताया कि पिताजी सब्जी लेने के लिए साइकिल से गए थे वापस आते समय हुआ है।

बाहर से भरे गड्ढे में गिर गए चीख पुकार सुनकर जब तक पहुंचे तब तक पिताजी बाढ़ के पानी में समा गए थे। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मौके पर पहुंचकर लेखपाल ने भी जांच पड़ताल की ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक माह से बाढ़ का पानी भरा हुआ है। एक सैकड़ा से अधिक परिवार बाढ़ से जूझ रहे हैं एक भी नाव नहीं लगी है जान जोखिम में डालकर जरूरी सामान बाढ़ के पानी से बीच होकर लेने जाना पड़ता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article