कम्पिल, फर्रुखाबाद: शौच करने गई युवती से दुष्कर्म (raped) का आरोप लगाया गया है ग्रामीणों के मुताबिक किशोरी (teenager) की चीखपुकार की आवाज सुनकर स्वजनों को घटना की जानकारी हुई। पीड़िता ने स्वजनों के साथ थाने पहुंच मामले की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी तहरीर में बताया कि उसकी सत्रह वर्षीय पुत्री शुक्रवार की अल सुबह करीब पांच बजे घर के निकट ही खेतों में शौच करने गई थी। खेत में पहले से घात लगाए गांव का ही एक युवक व उसके साथी बैठे थे। युवक किशोरी को पकड़कर खेत पर बनी झोपडी में ले जाकर दुष्कर्म किया अन्य दो साथी झोपडी के बाहर बैठे रहे। किशोरी के शोर मचाने पर स्वजन जाग गए।
स्वजन आनन फानन में भागकर झोपडी के पास पहुंच तो आरोपित मौके से फरार हो गए। शुक्रवार देर शाम पीड़िता ने स्वजनों के साथ थाने पहुंच मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। थाना प्रभारी नितिन चौधरी ने बताया तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। किसी को भी हिरासत में नही लिया गया है।


