30 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

कुएं में कूदा युवक, कई घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

Must read

टिकैतनगर, बाराबंकी। जिले के टिकैतनगर क्षेत्र के धधवारा गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अचानक कुएं में कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए और युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कई घंटे बीत जाने के बावजूद युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका है, जिससे परिजनों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुएं में कूदने वाला युवक विनोद है, जो गांव का ही रहने वाला है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाई या फिर यह किसी दुर्घटना का परिणाम था। जैसे ही ग्रामीणों ने उसे कुएं में गिरते देखा, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही टिकैतनगर पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने कुएं में रस्सियां और सीढ़ी डालकर युवक को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। हालांकि, कुएं की गहराई और अंदर के हालात के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।

राहत कार्य को तेज करने के लिए जेसीबी मशीन भी बुलाई गई है, ताकि कुएं के चारों ओर से खुदाई करके बचाव कार्य को सरल बनाया जा सके। इसके अलावा, कुएं में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए पाइप के जरिए हवा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए हैं, जो युवक के सुरक्षित बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे हैं। विनोद के परिजन बेसुध हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और चेयरमैन भी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
बाराबंकी जिला प्रशासन ने कहा है कि युवक को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुएं की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article