लोहिया अस्पताल रेफर, पशुपालक को लाखों का नुकसान
कमालगंज: भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली (lightning) गिरने से थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। एक युवक गंभीर रूप से घायल (injured) हो गया, वहीं एक पशुपालक की दो भैंसों की मौत हो गई।
ग्राम अमानाबाद निवासी सिराज शुक्रवार को घर से बाहर निकला था। अचानक बारिश शुरू होने पर वह भीग गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन तत्काल उसे टेम्पो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। डॉ. विकास पटेल और डॉ. मानसिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
दूसरी ओर, ग्राम कतरौली पट्टी के मजरा टड़ौआ निवासी महावीर राजपूत की भैंस और उसका बच्चा घर के बाहर खूंटे से बंधे थे। अचानक गिरी बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। महावीर, जो खेती व पशुपालन से आजीविका चलाते हैं, को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने मामले की सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी राघवेन्द्र सिंह यादव को देने की बात कही है।