अमृतपुर/फर्रुखाबाद: मंगलवार की शाम घर से राम बारात (Ram Barat) देखने फर्रुखाबाद जा रहे युवक के साथ मारपीट (beaten up) कर दी गई। जानकारी के अनुसार ग्राम अमृतपुर निवासी राजेंद्र अवदीच्य का पुत्र ओम हरि उर्फ पप्पू शाम को राम बारात देखने के लिए शहर जा रहा था। उसी समय बस अड्डे पर उसके साथ लालू पुत्र महादेव और उसके बेटे श्याम सक्सेना ने मारपीट कर दी।
पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए थाना अमृतपुर को तहरीर दी। मारपीट के दौरान उसकी जेब से 2500 सौ रुपये भी निकाल लिए गए। लाठी डंडों से हुई मारपीट में पीड़ित घायल हुआ और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। बाद में उसे घर पहुंचाया गया। जहां पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। जहां उसका इलाज हुआ और मेडिकल जांच की गई। थाना पुलिस ने तहरीर लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी।