कमालगंज: मंगलवार शाम एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब सुमित्तापुर निवासी शिवरतन प्रजापति (32) की बाइक को खुदागंज रेलवे स्टेशन (railway station) के पास एक तेज रफ्तार टेंपो (tempo) ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, शिवरतन कन्नौज जिले के तिर्वा थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल महमूदापुर पत्नी रूपरानी और बच्चों को वापस लाने जा रहा था। रास्ते में गुरसहायगंज की ओर से आ रहे टेंपो ने सामने से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवरतन की गर्दन कट गई और सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई।
सूचना मिलते ही खुदागंज चौकी प्रभारी शिवकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान जेब से मिले आधार कार्ड से हुई। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कमालगंज भिजवाया, जहां डॉक्टर मान सिंह ने युवक को मृत घोषित कर दिया।पिता कप्तान प्रजापति अस्पताल पहुंचते ही बेटे के शव को देखकर बेसुध हो गए। परिजनों के अनुसार, शिवरतन छह भाइयों में सबसे बड़ा था, और वर्ष 2016 में उसका विवाह रूपरानी से हुआ था। उसके दो छोटे बच्चे बेटा आर्या और बेटी सैना हैं।
चौकी प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में युवक की जान चली गई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।हादसे के समय शिवरतन ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गहरी चोट और गर्दन कटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि वह हेलमेट पहने होते, तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने इस घटना के बाद नागरिकों से अपील की कि “बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। यह न केवल नियमों का पालन है, बल्कि आपकी जिंदगी की ढाल भी है।इस हृदयविदारक दुर्घटना ने इलाके में शोक और चिंता दोनों की लहर दौड़ा दी है, और एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी दे दी है।