रात 12 बजे मिला शव, पिता की आंखों के सामने हुआ हादसा, मगर पता न चला
फर्रुखाबाद (मोहम्मदाबाद): थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव (Madanpur village) में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरी (work) करके घर लौट रहे 27 वर्षीय सुधीर जाटव की तालाब (pond) में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद गांव और परिवार में कोहराम मच गया। सुधीर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था।
जानकारी के मुताबिक, मदनपुर निवासी महावीर जाटव का बेटा सुधीर बुधवार रात लगभग 10 बजे मजदूरी से लौट रहा था। उसी दौरान घर के बाहर बने एक पुराने तालाब के पास उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया। घर के बाहर ही बैठे पिता महावीर ने उसे आते हुए देखा तो जरूर, लेकिन वह हादसे को नहीं देख सके।
जब काफी देर तक सुधीर घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 12 बजे महावीर ने टॉर्च की रोशनी से तालाब में देखा, तो बेटे का शव पानी की सतह पर दिखाई दिया। शोकग्रस्त परिजनों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज रमेश सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैर फिसलने से तालाब में गिरने और डूबने का लग रहा है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मृतक सुधीर तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाइयों के नाम मनीष और अवनीश उर्फ चाहु हैं। सुधीर अविवाहित था और अपने पिता महावीर के साथ मजदूरी करके पूरे परिवार का पालन-पोषण करता था। गांव में इस हादसे के बाद मातम का माहौल है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।