12.9 C
Lucknow
Saturday, January 10, 2026

हापुड़ में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में युवक की मौत

Must read

हापुड़: यूपी के हापुड़ (Hapur) में नगर निगम क्षेत्र में एक बड़ा दुखद हादसा हुआ। यह पर एक युवक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में शहीद (young man died) हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना से घटनास्थल पर दहशत फैल गई और मृतक के परिवार को गहरा सदमा लगा है। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है, जो शामली निवासी था और गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। गुरुवार रात वह गाजियाबाद से पिलखुवा के लिए यात्री ट्रेन से लौट रहा था।

बताया जा रहा है कि जब ट्रेन कान्हा श्याम मंडप हाउस के पास पहुंची, तो उसकी गति थोड़ी धीमी हो गई। इस दौरान हिमांशु ने स्टेशन पहुंचने से पहले ही ट्रेन से उतरने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही वह उतर रहा था, ट्रेन ने अचानक रफ्तार पकड़ ली, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी। शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर श्यामपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया यह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश के दौरान हुई दुर्घटना प्रतीत होती है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article