20 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

कंपिल के रुदायन गाँव में जमीनी रंजिश से युवक की दर्दनाक मौत, मृतक की मां ने जेठ और देवर पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Must read

कंपिल (फर्रुखाबाद): कंपिल (Kampil) क्षेत्र के रुदायन गांव (Rudayan village) में जमीनी विवाद ने मंगलवार शाम एक युवक की जिंदगी छीन ली। 32 वर्षीय अनुज की मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मृतक की मां कमलेश देवी ने आरोप लगाया है कि जमीनी हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद में जेठ और देवर के लड़कों ने उनके बेटे की पिटाई की, जिसके चलते उसकी मौत हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना कंपिल क्षेत्र के रुदायन निवासी अनुज अविवाहित था और चार भाइयों में सबसे छोटा था। मंगलवार शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसकी मां कमलेश देवी उसे गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमलेश देवी का कहना है कि जमीन में हिस्सेदारी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते जेठ और देवर पक्ष के लड़कों से अनुज की पिटाई की गई थी।

कमलेश देवी ने बताया कि मारपीट होने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच भी की। इसी बीच अनुज के पेट में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। परिवार के अनुसार, कमलेश ई-रिक्शा से उसे कायमगंज के एक निजी चिकित्सक के पास ले गईं। वहां डॉक्टर ने गंभीर चोट देखते हुए उसे बाहर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद वह उसे लेकर वापस कंपिल आ गईं।

इधर पुलिस को सूचना मिली कि युवक चौराहे के पास बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पाकर एसओ कंपिल नितिन चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक अचेत अवस्था में मिला और उसकी मां भी वहीं थीं। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक मारपीट संबंधी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि निजी चिकित्सक के अनुसार युवक के पेट पर चोट के स्पष्ट लक्षण दिखाई दे रहे थे, इसी कारण उसे रेफर किया गया था।

पुलिस ने बताया कि मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या सच में जमीनी रंजिश को लेकर अनुज के साथ मारपीट हुई थी या मौत किसी अन्य कारण से हुई।गाँव में घटना को लेकर तनाव और आक्रोश व्याप्त है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article