28 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, क्षेत्र में छाया मातम

Must read

– शादी की तैयारी कर रहे प्रणव की मौके पर ही गई जान, परिवार में मचा कोहराम

फर्रुखाबाद। जनपद के अमृतपुर तहसील क्षेत्र से एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। बाइक से फर्रुखाबाद की ओर आ रहे युवक की सामने से आई दूसरी बाइक से टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नगला हूसा निवासी प्रणव मिश्रा (पुत्र ब्रह्मानंद) के रूप में हुई है, जो वाहन फाइनेंसिंग का कार्य करते थे।

मंगलवार को प्रणव अपने निजी कार्य से फर्रुखाबाद आ रहे थे। जब वह अलीगढ़ राजेपुर मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रणव गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक प्रणव मिश्रा अपने परिवार के सबसे बड़े पुत्र थे। उनके पिता ने बताया कि प्रणव की शादी की बातचीत चल रही थी। उनकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

मां सीमा मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रणव की दो बहनें भी हैं, जो भाई की असमय मृत्यु से शोक में डूबी हुई हैं। प्रणव की असमय मौत से पूरे गांव नगला हूसा और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है।

लोग परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं, लेकिन दुख की इस घड़ी में किसी के पास शब्द नहीं हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article