– छत पर सोते समय हुआ हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना कबीर नगर (नगला दया) निवासी 45 वर्षीय कमलेश शर्मा की सोमवार देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि छत पर सोते समय उन्हें किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, मगर घटना पर संदेह जताया जा रहा है। मृतक के बड़े भाई हरीशचंद्र ने दिल्ली से आकर फौती सूचना दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण की पुष्टि होने की बात कही है।
परिजनों के अनुसार, 6 जुलाई की रात करीब 2 बजे कमलेश शर्मा अपने घर की छत पर सो रहे थे, तभी किसी जहरीले कीड़े ने उन्हें काट लिया। पहले मोहम्मदाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें फर्रुखाबाद के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
कमलेश के भाई हरीशचंद्र ने बताया कि सर्पदंश या विषैले कीड़ों के काटने से अक्सर 24 घंटे के भीतर नकसीर फूटती है, लेकिन कमलेश की मौत में यह लक्षण नहीं दिखा, जिससे संदेह और गहरा गया है। उन्होंने कहा कि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
कमलेश शर्मा दिहाड़ी मजदूर थे और उन्हीं की कमाई से पूरा परिवार चलता था। उनके छह बच्चे हैं — अजीत (22), प्रेमलता (20, जिसकी शादी हो चुकी है), विनीत (18), भूरी (14), रंजीत (12), और क्रांति (8)। पत्नी बसंती का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज राजेश सिंह मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।
स्थानीय लोगों और मृतक परिवार ने प्रशासन से सहायता की मांग की है, ताकि बेसहारा हो चुके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।