नोएडा: दिल्ली से सटे यूपी के Noida से खबर आ रही है कि, यहां की सबसे ऊंची बिल्डिंग Supernova की 32वीं मंजिल से गिरकर दिल्ली के हौज खास निवासी और रिटायर्ड IRS अधिकारी के बेटे की मौत हो गई। मृतक का नाम 23 वर्षीय रवि बताया जा रहा है, रवि दिल्ली के हौजखास इलाके से लापता था और यहां फ्लैट पर अपनी महिला दोस्त के पास आया था। घटना की सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के हौज खास निवासी और रिटायर्ड IRS अधिकारी के बेटा लॉ की पढ़ाई कर रहा था. उसका शव शुक्रवार को सुपरनोवा बिल्डिंग के नीचे निर्माणाधीन क्षेत्र में बरामद किया गया। रवि बीते 20 अगस्त से घर से लापता था। बेटे के लापता होने पर उसके परिवार ने हौज खास थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि घर पर किसी विवाद के बाद वह निकला था और उसी दिन नोएडा की सुपरनोवा बिल्डिंग पहुंचा।
खबरों से पता चल रहा है कि, रवि घर से भाग कर जब 32वीं मंजिल की बिल्डिंग सुपरनोवा में अपनी एक गर्लफ्रेंड के साथ रेंट पर लिए स्टूडियो में रुका था। इसके कुछ घंटों बाद उसकी महिला मित्र वहां से चली गई और वो वही रुक गया। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बताया उसका शव बिल्डिंग के नीचे घास से ढके निर्माणाधीन हिस्से में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने इस मामले में उसकी महिला मित्र से पूछताछ भी की है। अब आगे की जांच दिल्ली पुलिस करेगी।