फर्रुखाबाद: शहर के मोहल्ला खतराना में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक ने पैसों को लेकर हुए पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर यह खौफनाक कदम उठाया। जानकारी के अनुसार, खतराना निवासी अशोक कुमार के 32 वर्षीय पुत्र वरुण गुलाटी (young man) ने सोमवार रात अपने कमरे में अंगौछे से फांसी लगाकर जान दे दी।
वरुण की शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन वैवाहिक जीवन ज्यादा समय तक नहीं टिक सका और करीब छह साल पहले उसका तलाक हो गया था। तभी से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। परिवार के अनुसार, वरुण को शराब पीने की लत थी और वह पतंगबाजी में भी पैसों की शर्त लगाकर भाग लेता था। बीते दिन उसने घरवालों से पैसे की मांग की थी, लेकिन इंकार मिलने पर घर में कहासुनी हो गई। विवाद के बाद वरुण बेहद नाराज था और रात को अपने कमरे में चला गया।
सुबह जब वह बाहर नहीं निकला तो परिवार को शक हुआ। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए—वरुण छत के कुंडे से अंगौछे के सहारे लटका हुआ था। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ग्राम चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वरुण की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।