फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र कंपिल (Kampil) के अंतर्गत गांव भोगपुर में मंगलवार सुबह एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जब एक युवक को खेत में दोमुंहा सांप (two-headed snake) दिखाई दिया। युवक ने न केवल उस सांप को पकड़ा, बल्कि अपने दोस्तों के साथ उसका वीडियो और फोटो भी बना डाले, जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी सुरेंद्र शाक्य का खेत गांव भोगपुर में स्थित है। मंगलवार सुबह उनका पुत्र शिवा शाक्य खेत पर गया था। खेत की रखवाली करते समय उसे अचानक एक दोमुंहा सांप (डबल हेडेड स्नेक) दिखाई दिया।
शिवा ने बिना डरे सांप को पकड़ लिया और अपने दोस्तों के साथ वीडियो बनवाया, जिसके बाद उसने उस सांप को सुरक्षित रूप से वहीं खेत में छोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का सांप उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। घटना के बाद क्षेत्र में यह बात तेजी से फैल गई और कई लोग खेत में उस जगह को देखने पहुंचे।
वन विभाग को भी इस अनोखे जीव के बारे में सूचना दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, दोमुंहे सांप अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के होते हैं, और आमतौर पर उन्हें पकड़ने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।


