पटना। बिहार के पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पटना जंक्शन (Patna Junction) पर एक युवक ने फुट ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। वो सीधे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। देखते ही देखते युवक जिंदा जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घटना शनिवार की शाम की है। बताया जा रहा है कि युवक प्लेटफॉर्म संख्या 8 और 9 के बीच शाम के वक्त टहल रहा था। इस दौरान वो पश्चिमी फुटओवर ब्रिज पर पहुंचा। यहां भी उसने दो-तीन बार चक्कर लगाया और इसके बाद ब्रिज पर लगी 5 फीट ऊंची जाली पर चढ़ गया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता इस युवक ने इस जाली से नीचे छलांग लगा दी।
छलांग लगाने के बाद युवक वहां से गुजर रहे 25,000 वोल्ट के एक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। तार की चपेट में आते ही युवक के शरीर में आग लग गई और वो धू-धू कर जलने लगा। इसके बाद वो जल्द ही रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। बताया जा रहा है कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इस घटना को देख कर प्लेटफॉर्म पर मौजदू लोग दहशत में आ गए।
पटना जंक्शन जीआरपी थानेदार राजेश कुमार सिन्हा ने बताया- इस युवक ने ऐसा क्यों किया, अभी इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। यहां तक की युवक की पहचान भी नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।