29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

एक युवक और दो महिलाएं गिरफ्तार, होटल में करते थे अश्लील चैटिंग

Must read

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मोहित कुमार और 2 महिलाएं (शिवानी व खुशी गौतम) को घंटाघर कोतवाली (Ghantaghar Kotwali) क्षेत्र के बजरिया स्थित महादेव होटल से गिरफ्तार (arrested) किया है। मोहित पिछले एक महीने से होटल में दोनों महिलाओं संग रूम लेकर रह रहा था। ये महिलाएं न्यूड होकर Stripchat डॉट कॉम वेबसाइट पर अपने कस्टमर से अश्लील बात करती थीं और पैसा वसूलती थीं।

पुलिस ने बताया, मोहित पिछले एक महीने से घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया स्थित महादेव होटल में दोनों महिलाओं संग रूम लेकर रह रहा था। दोनों महिलाओ के नाम शिवानी व खुशी गौतम है। ये दोनों महिलाएं न्यूड होकर Stripchat डॉट कॉम वेबसाइट पर अपने कस्टमर से सोशल मीडिया पर अश्लील बात करती थीं और अन्य ऑनलाइन माध्यमों के जरिए अश्लील कंटेंट बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे वसूलती थी।

इसके आगे पुलिस ने बताया कि, महादेव होटल में वीडियो चैट के माध्यम से लोगों की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के तीनो को (मोहित कुमार, शिवानी व खुशी गौतम) गिरफ्तार किया गया है। अभी इस गैंग का लीडर अनुज त्यागी और राज फरार हैं। इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, सेक्स टॉयज बरामद हुए हैं। खुलासा हुआ है कि गाजियाबाद में इन महिलाओं का एक पूरा गैंग है, जो ये काम करता है। अनुज और राज इस गैंग के सरगना हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article