अमृतपुर (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र की कस्बे में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस समय डॉक्टर गौरव राजपूत तैनात हैं जिनके द्वारा ओपीडी में बैठकर रोजाना की भांति मरीजों को देखा जा रहा था।
उसी समय थाना क्षेत्र के ही गांव परमापुर निवासी युवक अपनी पत्नी नन्हीं देवी के साथ ओपीडी कक्ष में आया और कहा की मेरी पत्नी को देख लीजिए जब डॉक्टर ने परीक्षण कर दवा लिखना शुरू किया तो युवक स्वयं ही दवाइयां बताने लगा और कहने लगा दवा से फायदा नहीं होती है।
आप इंजेक्शन लगाइए तो डाक्टर ने कहा अच्छी दवा लिख दूंगा इसी बात से नाराज होकर युवक के द्वारा कहा गया कि जो दवा मैंने बताई है अगर वह नहीं लिखी तो अंजाम भुगतने को तैयार हो जाओ।
जब इस बात का जब डॉक्टर गौरव राजपूत ने विरोध किया तो घुसा युवक के द्वारा गाली-गलौज करते हुए सरकारी कार्य न करने की धमकी दे डाली जिसका वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डॉक्टर गौरव राजपूत में अज्ञात युवक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।