मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव (Alavalpur village) में अज्ञात चोरों ने स्वर्गीय राजीव सक्सेना की पत्नी पिंकी देवी के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर से 3500 रुपये नकद, 10 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल और एक जोड़ी तोड़िया चुरा ली।
चोर मकान के पीछे खाली जगह के रास्ते छत पर पहुंचे। उन्होंने जीने की कुंडी तोड़कर नीचे प्रवेश किया। कमरा खुला होने के कारण चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
पिंकी देवी ने बताया कि घटना के समय वह मोहम्मदाबाद के बरसाना गेस्ट हाउस में पूड़ी बेलने गई थीं। उनकी बेटियां अमृता और अंजली मेहंदी लगाने के लिए ज्योंता गांव गई हुई थीं।
रात करीब 12 बजे पिंकी की बेटी अंजली जब घर लौटीं, तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया। शक होने पर अंजली ने अपनी मां पिंकी देवी को फोन किया। पिंकी देवी के घर पहुंचने पर चोरी की पुष्टि हुई, जिसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। हल्का इंचार्ज अरविंद अवस्थी ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। उन्होंने आश्वस्त किया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


