27.7 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

खेत में शौच को गई महिला की करंट लगने से मौत

Must read

– मेरापुर थाना क्षेत्र के हमीरखेड़ा गांव की घटना, चार बच्चों की मां थी मृतका

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव हमीरखेड़ा में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना में 35 वर्षीय महिला की खेत में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका सुबह शौच के लिए खेत की ओर गई थी, जहां खेत में लगाए गए करंटयुक्त तारों ने उसकी जान ले ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव हमीरखेड़ा निवासी राजीव कुमार की पत्नी सुनीता देवी (35) गुरुवार सुबह लगभग 5:30 बजे खेतों की ओर शौच के लिए गई थीं। उसी दौरान गांव के ही मेघ सिंह ने अपने मैके के खेत के चारों ओर वन्यजीवों से फसल को बचाने के लिए लोहे की तारों में बिजली का करंट छोड़ रखा था। दुर्भाग्यवश, सुनीता देवी इन तारों की चपेट में आ गईं और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ीं।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने तत्काल 112 पुलिस को खबर दी और सुनीता को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सुनीता देवी अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई हैं — दो पुत्र पियूष (15) और अंशु (10) तथा दो पुत्रियां आशिका और पल्लवी (6)। उनके पति राजीव कुमार मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, जिन पर अब चार बच्चों की जिम्मेदारी अकेले आ गई है।

घटना की सूचना मिलने पर मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मेमो मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि यह मामला थाना मेरापुर क्षेत्र अंतर्गत आता है, इसलिए मेरापुर पुलिस को सूचना दे दी गई है, और आगे की विधिक कार्रवाई वही करेगी।

यह घटना बिजली से सुरक्षा के नियमों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है, जिसमें एक महिला की असमय मृत्यु हो गई। ग्रामीणों में घटना को लेकर शोक और आक्रोश व्याप्त है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article