रोजमर्रा के विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिला घायल | CHC में कराया गया मेडिकल
नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना नवाबगंज (Nawabganj) क्षेत्र के ग्राम घुमैय्या रसूलपुर में एक साधारण टोकाटाकी पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी नन्ही देवी पत्नी अनिल कुमार दोपहर के समय अपने घर पर साफ-सफाई कर रही थीं। इसी दौरान पड़ोसी युवक उनके चबूतरे से होकर जाने लगा। नन्ही देवी ने युवक से सड़क के रास्ते निकलने की सलाह दी, जिससे वह आगबबूला हो गया और गालीगलौज शुरू कर दी। गालीगलौज का विरोध करने पर मामला और भड़क गया। नन्ही देवी का आरोप है कि युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में नन्ही देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिवार वालों ने तत्काल उन्हें थाना नवाबगंज ले जाकर पुलिस को तहरीर सौंपी। थाना पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है और जांच के बाद उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर हिंसा का रास्ता अपनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्थानीय बुजुर्गों ने शांति और समझदारी की अपील की है।