नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार तड़के लगभग 3 बजे एक महिला (woman) के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई। पीड़िता ने बताया कि जब वह घर में सो रही थी, तभी गांव का ही एक युवक घर में घुस आया और चारपाई पर दबोचकर अश्लील हरकतें करने लगा। महिला के शोर मचाने पर आरोपी गाली-गलौज करता हुआ मौके से भाग निकला।
महिला ने इस घटना की तहरीर थाने में दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया और कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में पीड़िता न्याय की मांग कर रही है, वहीं पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा है।