रायबरेली। सरकारी व्यवस्थाओं की लापरवाही का एक हृदयविदारक वीडियो रायबरेली से सामने आया है। इसमें एक महिला अपने दिव्यांग (divyang ) पति को पीठ पर उठाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय पहुंची। यह घटना सीएमओ कार्यालय परिसर की बताई जा रही है, जहां महिला अपने पति के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने आई थी, लेकिन व्हीलचेयर या स्ट्रेचर की कोई सुविधा न मिलने के कारण उसे यह कठिन कदम उठाना पड़ा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर ऑफिस में इधर-उधर भटक रही है। आसपास मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी सहायता के लिए हाथ नहीं बढ़ाया।
प्रदेश में 4 लाख से अधिक पंजीकृत दिव्यांग नागरिक हैं, जिनमें से 70% को आवागमन में कठिनाई होती है।
रायबरेली जिले में 1,500 से अधिक दिव्यांग व्यक्ति हैं, लेकिन सरकारी दफ्तरों में व्हीलचेयर और रैंप जैसी सुविधाओं का घोर अभाव है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।